
Personality
Your personality is your real life. Garud Math shapes you...

Society
Society is your external face what you are inside...

Nation
The ultimate aim must be the service of our Nation...
Let's Connect
Get in touch with our area officers to know more about the mission and vision of our organization "GARUD MATH".
अत्यंत गंभीर विषय पर ध्यान आकर्षण
निवेदन पत्र
माननीय महोदय,
हमारी संस्था “गरुड़ मठ” जो ‘स्वयं सक्षम फाउंडेशन’ की एक महत्वपूर्ण इकाई है, के माध्यम से देश और विदेशों में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक खास कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में जुटी है, जिससे भारत एक मजबूत राष्ट्र बन सके।
वैसे तो इसके लिए बहुत सारे विषय ऐसे हैं जिसपर तुरंत ही गंभीरता से कार्य प्रारम्भ करने की आवश्यकता है। परन्तु सबसे प्रारंभिक आवश्यकता है कि हमारे देश के शत प्रतिशत नागरिक का लक्ष्य ‘सर्व प्रथम -राष्ट्र सेवा’ हो।
महोदय, यह जानकार आपको हैरानी होगी कि हमारे संपर्क में आने वाले लगभग सभी लोगों के लक्ष्य एकदम से प्रारंभिक आवश्यकतायें होती है – जैसे, मेरा घर ठीक से चले! मेरी नौकरी लग जाये! मेरे सभी लोन ख़तम हो जाये! मेरा अपना एक घर हो! इत्यादि ! सुनकर बड़ा ही दुःखद लगता है जब एक भी आदमी यह नहीं बोलते कि मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ, या अपने देश के काम आना चाहता हूँ !
यह स्थिति किसी भी राष्ट्र के लिए एक खतरनाक चुनौती से कम नहीं है। आपको अवश्य ही इस बात का ज्ञान होगा कि जितने भी विश्व भर के विकसित राष्ट्र हैं, सभी राष्ट्रों के नागरिक अपने राष्ट्र के प्रति पूर्ण सजग और समर्पित हैं, और जो कुछ नए राष्ट्र, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दर्जा पाए हैं, उनके भी अध्ययन करने पर हमने पाया है कि जिस देश के नागरिक का लक्ष्य राष्ट्र निर्माण है वो आज किस स्थान को प्राप्त किया है! और जिसने इस विषय की अवहेलना किया आज किस परिस्थिति पर जूझ रहे हैं।
इस निवेदन पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान इस गंभीर विषय की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ कि देश भर में यह एक क्रांति का रूप ले जिससे अपना राष्ट्र वास्तव में एक विकसित राष्ट्र बन सके।
इसके लिए कुछ बहुत ही सरल और उपयोगी माध्यम पर हमने अध्ययन किया है, जिससे हमारा उद्देश्य शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के लिए हमलोग आपसे एक मुलाकात चाहते हैं। इस गंभीर विषय पर हमारे संस्था की टीम बहुत ही गंभीरता से काम कर रही है और इसका परिणाम भी बहुत अच्छा निकल कर आ रहा है। परन्तु इसे क्रांतिकारी रूप से अगर देश भर में तेजी से उपयोग में लाना होगा तो आप जैसे सामाजिक और उद्यमी मार्गदर्शक का साथ होना और आशीर्वाद का होना बहुत आवश्यक है।
इसी आशा और विश्वास के साथ यह निवेदन पत्र आपकी सेवा में प्रस्तुत है।
धन्यवाद !
निवेदक,
सुभाषचंद्र झा
अध्यक्ष - गरुड़ मठ
ट्रस्टी - स्वयं सक्षम फाउंडेशन
--------------------------
TO BECOME VOLUNTEER: Please fill up this form (No Fees)